जीवन की उलझी समस्याओं को सुलझाने के लिये हम सदैव आपके साथ हैं
मृत्युंजय योग फाउंडेशन ट्रस्ट एक आध्यात्मिक संस्था है। जो विशुद्ध ध्यान, योग, साधना, ऊर्जा विज्ञान, द्वारा मानवीय संंवेदना, आत्मगौरव, नैतिकता, संयम और आत्मबल बृद्धि विकास हेतु परिस्थितियां प्रदान करती है। लोगों में तन, मन से सुखी रहने की क्षमता विकसित करने के लिये हम 2012 से अनवरत सक्रिय है। हम ध्यान, योग साधनाओं, मनोविज्ञान के द्वारा मानव उर्जा विज्ञान, आभामंडल, उर्जा चक्र आदि को व्यवस्थित रखकर व्यक्तित्व निर्माण के लिये लोगों को प्रेरित करते हैं। इसके लिये हमारे विशेषज्ञ उर्जा उपचार, ध्यान-योग-साधना और संजीवनी मनोपचार का उपयोग करते हैं। ध्यान शिविर, योग शिविर, साधना शिविर, संजीवनी उपचार, मनोविज्ञान वर्कशाप और आनलाइन आयोजनों के द्वारा विश्व भर से लाखों लोगों ने इसका लाभ उठाया है। भारत के अलावा United States, UK, California, Michigan, Minnesota, New Jersey, Texas, Virginia, Germany, Nepal, Pakistan, Singapore, United Arab Emirates आदि के असंख्य लोग हमारे जीवन उत्थान कार्यक्रमों का लगातार लाभ उठा रहे हैं। जिसकी सराहना उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित तमाम गणमान्य जनों द्वारा समय समय पर की गई।
देश के विभिन्न प्रतिष्ठित टी वी चैनलों द्वारा मृत्युंजय योग का गौरवमयी प्रसारण 2012 से लगातार जारी है। इसके साथ मृत्युंजय योग पत्रिका का प्रकाशन, यू ट्यूब चैनल का प्रसारण, सोसल मीडिया पर पोस्ट, ब्लाग, लेख, सामूहिक ध्यान, योग, साधना, हिमालयन साधना, व्यक्तिगत सुझाव, आनलाइन ध्यान साधना, मंत्र संजीवनी विद्या, संजीवनी मनोविज्ञान की आनलाइन वर्कशाप आदि के जरिये हम निरंतर लोगों को अध्यात्म विज्ञान को अपनाकर अपना व दूसरों का उत्थान करते रहने के लिये प्रेरित कर रहे हैं।
हमारे विद्वानों ने दुनिया भर के लाखों लोगों को ऋषि विज्ञान अध्यात्म का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया है। लोगों ने इसका भरपूर लाभ उठाया है। मानव उत्थान का हमारा यह सिलसिला अनवरत जारी है और आप सबके सहयोग से आगे भी जारी रहेगा।
हमसे जुड़ने और सहयोग करने के लिये हम आपके आभारी हैं।
हमसे जुड़ने और सहयोग करने के लिये हम आपके आभारी हैं।